highlight

6 बजे से टिकट बुकिंग शुरु, देखिए ट्रेन का टाइमटेबल और कहां-कहां होंगे स्टॉपेज

कोरोना के कहर के चलते देश में जारी लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालक रोक दिया गया था। वहीं लंबे समय के बाद भारतीय रेलवे मंगलवार से यानी 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। हालांकि श्रम दिवस से शुरू की गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। 15 शहरों के लिए मंगलवार से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग आज शाम 6 बजे से शुरु हो गई है।

बता दें कि 4 बजे ट्रैफिक ज्यादा आने से वेबसाइट हैंग हो गई थी जिसके बाद रेलवे ने 6 बजे से बुकिंग शुरु की।  ट्रेनों के रूट और टाइम-टेबल से जुड़ी जानकारी जरूरी है, ताकि लॉकडाउन में आपको या आपके किसी अपने के लिए सफर जरूरी हो तो कर सके।

 

appnu uttarakhand news appnu uttarakhand news appnu uttarakhand news appnu uttarakhand news

 

Back to top button