highlight

उत्तराखंड वापसी के लिए 1.93 लाख से अधिक ने कराया पंजीकरण, इतने लोग लाए गए

appnu uttarakhand newsकोरोना महामारी के बीच घोषित लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों की घर वापसी शुरू हो गई है। अब तक अलग-अलग राज्यों में 34,409 फंसे हुए उत्तराखंडियों को सरकारी दावों के अनुसार उत्तराखंड लाया गया है। वहीं अब तक 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकर कराया है।

वहीं उत्तराखंड से अन्य राज्यों में जाने वाले 28,094 लोगों ने उत्तराखंड सरकारकी वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है। अब तक उत्तराखंड से 8887 लोगों को घर भेजा जा चुका है। कुल मिलाकर 45 हजार 749 लोगों को उत्तराखंड लाया और अन्य राज्यों में भेजा जा चुका है।

Back to top button