Dehradunhighlight

मदन कौशिक का प्रीतम पर वार, बोले- ओरापों का चश्मा उतारकर जमीनी हकीकत देखें तो पता चले

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रवासी उत्तराखंडियों के घर पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखंडियों को प्रधानों के भरोसे छोडे जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला किया था। प्रीतम सिंह ने बयान दिया था कि प्रवासियों के घर पहुंचने को लेकर सरकार ने पूरी व्यवस्थाएं नहीं की है,जिससे सरकार की लापरवाही उजागर होती है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आरोपों पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओरापों का चश्मा उतारकर जमीन हकीकत देखे तो पता चल जाएगा कि सरकार किस तरह पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है। प्रीतम सिंह को वह कहना चाहते है कि प्रदेश के जिस कोने में वह जाना चाहिए उस कोने में चले जाएं सरकार के कामों की चारों तरफ प्रशांसा होगी और रही बात तो हरिद्धार में ही कल वह व्यवस्थाएं देखने चले वह प्रीतम सिंह के साथ मौजूद रहेंगे।

Back to top button