Haridwar

रुड़की : हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

रुड़की के लक्सर मार्ग पर ढंढेरा गाँव स्थित एक बन्द पड़ी हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा लगने के कारण और फैलती गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुँची और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और आग लगने के कारण लाखों का दुकान में रखा सामान राख हो गया।

आपको बता दें रुड़की लक्सर हाइवे स्थित ग्राम ढंढेरा के पास आज दोपहर एक बन्द पड़ी हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई, दुकान स्वामी को जैसे ही आग लगने की खबर लगी तो वह दुकान पर पहुँच गया, आसपास के लोगो ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी और देखते ही देखते आग की लपटें आसमान की ओर उठने लगी। सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुँची और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो चुका था।
प्रथम दृश्य आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है हालांकि अभी अधिकारी इसकी साफतौर पर पुष्टि नही कर रहे है, वही नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।

Back to top button