Haridwarhighlight

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के बाथरुम में घुसा अजगर, मचा हड़कंप

appnu uttarakhand newsहरिद्वार : कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के मायापुर स्थित आवास पर अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ श्यामपुर के जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद वन प्रभाग ने राहत की सांस ली।

दरअसल मेलाधिकारी दीपक रावत का आवास गंग नहर से लगा हुआ है। रविवार को एक अजगर मेला अधिकारी के बाथरूम में घुस आया। जिससे हड़कंप मच गया मेलाधिकारी ने इसकी सूचना तुरंत हरिद्वार वन प्रभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर रेंजर दिनेश नौडियाल ने वन कर्मी संतन सिंह नेगी और उनकी टीम को मौके पर भेजा। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद वन प्रभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर श्यामपुर के जंगलों में छोड़ा।

जानकारी मिली है कि अजगर की लंबाई करीबन 4 फीट थी। रेंजर दिनेश नौडियाल ने इसकी पुष्टि की है। वहीं मेलाधिकारी दीपक रावत ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Back to top button