highlightUdham Singh Nagar

उधम सिंह नगर : दिन में छाया अंधेरा, तेज धूल भरी आंधी के बाद बारिश

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर : उधमसिंह नगर समेत उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहा। देहरादून में सुबह से ही बादल छाए और अंधेरा छा गया। इसके बाद बारिश हुई। वहीं बात करें उधमसिंह नगर की तो उधमसिंह नगर के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली।

जिले में दिन मे अंधेरा छा गया। काले बदलों ने आसमान को आघोष में ले लिया। तेज आंधी ने लोगों को डरा दिया और फिर इसके बाद तेज बरसात हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोगों ने सड़कों पर मोटर वाहनों कि लाईट जलाकर आवाजाही की। वहीं मौसम विभाग ने 10 और 11 मई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश एवं आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Back to top button