National

देश से बड़ी खबर : 5 पायलट कोरोना की चपेट में, नहीं दिखे थे कोई लक्षण

appnu uttarakhand newsकोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब एयर इंडिया के पायलटों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। 5 पायलटों समेत 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि किसी भी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।

एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मुंबई से हैं और किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं थे। जानकारी मिली है कि सभी ने चीन देश की यात्रा की थी। ये सभी इंटरनेशनल कार्गों ड्यूटी में थे। एक इंजीनीयर और एक टेक्नीशियर नें भी कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाज कुल एयर इंडिया के 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Back to top button