Tehri Garhwal

टिहरी VIDEO : पेट्रोल पंप पर गुलदार का आतंक, बगल में सोया था युवक और फिर…

टिहरी : टिहरी में देर रात गुलदार का आतंक देखने को मिला। टिहरी जिले के अंतर्गत कीर्ति नगर के ब्लॉक मलेथा पेट्रोल पंप पर देर रात गुलदार दिखा जो की कैमरे में कैद हो गया। जानकारी मिली है कि इस दौरान एक व्यक्ति वहीं सोया हुआ था लेकिन उसे भनक नहीं लगी। पेट्रोल पंप पर गुलदार दिखने के बाद से लोगों में देहशत है।

ये सारा वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। वहीं लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Back to top button