highlightUdham Singh Nagar

रुद्रपुर में पुलिस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे तिलक राज बेहड़, कांग्रेसियों में रोष

appnu uttarakhand newsरुद्रपुर :  पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ सहित अन्य नेताओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कई जगहों पर धरना दिया और मुकदमा वापसी की मांग की।

तिलक राज बेहड़ समेत प्रदेश भर में कांग्रेसी बैठे धरने पर

वहीं आज रुद्रपुर में पुलिस कार्यालय के बाहर पत्थरबाजी में घायल हुए मदनलाल के साले प्रेमलाल हावड़ा के साथ रुद्रपुर पुलिस कार्यालय के बाहर बेहड़ धरने पर बैठ गए और मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की। वहीं इसी के साथ देहरादून के कांग्रेस भवन में प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसी भी धरने पर बैठे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को पत्र लिखकर मुकदमा खारिज करने की मांग की है।

पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया-मंत्री

बता दें कि धरने पर बैठे पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ का कहना है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि घटना की रात वह अपने गांव में घायलों का हालचाल जानने व ग्रामीणों को शांत कराने के लिए गए थे। बता दें कि रुद्रपुर के अम्बेडकर पार्क में पूर्व मंत्री के समर्थन में कांग्रेसी धरने पर बैठे।
ये है मामला

दरअसल मंगलवार की रात ग्राम मनसा गिरधरपुर में आरोपियों ने पिता-पुत्र पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया था। जिससे गांव में माहौल गरमा गया था। सूचना पर बेहड़ ने गांव में जाकर लोगों से घटना की जानकारी ली थी। लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने बेहड समेत कई कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया था। जिससे सियासत गरमा गई। कांग्रेस ने पुलिस पर सरकार की शह में काम करने और मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। प्रदेश भर में कांग्रेसियों में इससे रोष है और पुलिस से मुकदमा वापस लि जाने की मांग कर रहे हैं और मुकदमा वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Back to top button