highlight

देहरादून Live वीडियो : घर में घुसा बेशकीमती दुर्लभ सुर्खाब, रवि जोशी की टीम ने किया रेस्क्यू

देहरादून के आसन बैराज में कई बार दुर्लभ पक्षी सुर्खाब देखे गए हैं जिनको देखने के लिए लोगों की पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने कैमरों में सुर्खाब को कैद किया। लेकिन बीते दिन हैरान कर देने वाला दृश्य देहरादून के विजय कॉलोनी में था। जहां विजय कॉलोनी में रह रहे हरीश गोला के घर में अचानक बेशकीमती और दुर्लभ पक्षी सुर्खाब घुस आया. दुर्लभ पक्षी को देख वो हैरान रह गए और उन्होंने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी।

appnu uttarakhand newsरवि जोशी की टीम ने किया रेस्क्यू

वहीं सूचना पाकर मौके पर रवि जोशी की टीम पहुंची और दुर्लभ पक्षी सुर्खाब का रेस्क्यू किया। बता दें कि अक्सर देहरादून के आसन बैराज पर सुर्खाब पक्षी देखें जाते हैं। यहां आने वाले पर्यटन भी सुर्खाब पक्षियों को खूब निहारते हैं और खूब तस्वीरें क्लिक करते हैं। इससे पहले देहरादून के आसन बैराज में सबसे ज्यादा सुर्खाब देखे गए थे।

ज्योतिषियों के अनुसार सुर्खाब के दर्शनमात्र से और इसके परों को घर में या तिजोरी में रखने से धन-धान्य की वृद्धि होती है। इसी के चलते इस दुर्लभ पक्षी की तस्करी की भी खबरें आती रहती हैं।

Back to top button