Haridwarhighlight

हरिद्वार ब्रेकिंग : अस्थि विसर्जन पर लगी रोक हटी, इतने लोगों को जाने की परमिशन

appnu uttarakhand newsहरिद्वार : लॉकडाउन के बीत लोगों को सरकार द्वारा कुछ राहत दी गई है वो भी सीमित समय के लिए। वहीं हरिद्वार से कुछ राहत भरी खबर है। जी हां कोरोना के कहर और लॉकडाउन के चलते हरिद्वार में लगी अस्थि विसर्जन पर लगी हट गई है। और ये सब हुआ तीर्थ पुरोहितों के दबाव के चलते।

दरअसल गुरुवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर हरिद्वार में अस्थि विसर्जन पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया गया। लेकिन कुछ शर्तों के साथ। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अब गाड़ी चालक के अलावा दो व्यक्ति हरिद्वार आकर अपने दिवंगत परिजन की अस्थियों का विसर्जन कर सकते हैं।

बता दें कि अब तक कई लोगों ने अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार का रुख किया था लेकिन पास के वाबजूद लोगों को वापस लौटना पड़ा। इसी को देखते हुए श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था और रोक हटाने की मांग की थी जिस पर कल त्रिवेंद्र कैबिनेट ने फैसला सुनाते हुए रोक हटाई वो भी शर्त के साथ।

शर्त

गाड़ी चालक के अलावा दो व्यक्ति हरिद्वार आकर अपने दिवंगत परिजन की अस्थियों का विसर्जन कर सकते हैं

Back to top button