Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड VIDEO : कोतवाल से लोग परेशान, DM-SSP से की ट्रांसफर की मांग, वरना आंदोलन की चेतावनी

टिहरी : टिहरी जिले के चंबा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक से स्थानीय व्यापारियों और लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों ने चंबा थाने के कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसी को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों ने एसएसपी और डीएम से कोतवाल की शिकायत की है।स्थानीय लोगों समेत व्यापारियों ने कोतवाल की ट्रांसफर की मांग की है।

जिलाधिकारी टिहरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत

दरअसल कोतवाल का नाम सुंदरम शर्मा है। लोगों ने कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई को लेकर चंबा के व्यापारियों ने जिलाधिकारी टिहरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को व्यापारियों ने ज्ञापन प्रेषित किया और कहा कि कोतवाल के द्वारा नगर क्षेत्र के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिससे व्यापारी में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि कोतवाल के द्वारा लोगों को फर्जी मुकदमा दायर करने के की धमकी भी दी जा रही है। कोतवाल पर गाली ग्लौच करने का भी आरोप है।

पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं कोतवाल

व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के ट्रांसफर की मांग की है और मांग न मानने पर लॉक डाउन के बाद चंबा में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जानकारी मिली है कि इससे पहले भी प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा अपने व्यवहार को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं।

Back to top button