highlightNational

शहीद कर्नल की बेटी ने बताया पापा ऐसा करके मुझे हंसाते थे, बेटी दुनिया थी उनके लिए

appnu uttarakhand newsशहीद कर्नल को आज जयपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद की पत्नी का अलग ही जज्बा और हिम्मत देखने को मिली। चेहरे पर हंसी लिए पत्नी ने पति की यूनिफॉर्म ली। शहीद की पत्नी कभी हंसती तो कभी फफक कर रो पड़ी। लेकिन हम सलाम करते हैं कर्नल शहीद की पत्नी को जिन्होंने अपने आपको और बेटी को संभाला और चेहरे पर हंसी और दिल में दर्द लिए पति को आखिरी सलामी दी।

पापा को याद कर कुछ खुशनुमा पल साझा किए

आजतक को दिए इंटरव्यू में शहीद कर्नल की बेटी ने पापा को याद कर कुछ खुशनुमा पल याद किए और साझा करते हुए बताया कि पापा नाक को पकड़कर मुझे हंसाते थे।

शहीद कर्नल के लिए बेटी उनकी दुनिया थी

बता दें कि शहीद कर्नल की एक बेटी है जो की 11 साल की है…तमन्ना…जो की 6वी क्लास में पढ़ती है। शहीद कर्नल के लिए बेटी उनकी दुनिया थी। पापा से आखिरी बात 1 मई को हुई थी पापा ने वादा किया था कि ऑपरेशन से आने के बाद बात करुंगा। वहीं बेटी ने पापा को याद कर बताया कि पिछली से पिछली छोटी होली पर पापा अचानक घर आए और मुझे सरप्राइज दिया था।

बेटी की बातें अक्सर दोस्तों से साझा करते थे कर्नल

उनके साथी अधिकारियों ने बताया कि जब भी उनकी बेटी का फोन आता को कर्नल अक्सर बेटी का जिक्र करते और उसकी डिमांड का भी। कर्नल ने अपने साथियों को बताया था कि बेटी उनसे कभी शॉपिंग तो कभी जूते खरीदने की डिमांड करती थी जिसे वो कहते थे कि घर आऊंगा तो जरुर दिलाऊंगा। शहीद की बेटी की हिम्मत को भी हम सलाम करते हैं जो चेहरे पर हंसी और आंखों में आसू लिए पिता को याद कर रही है और पिता को हंसी के साथ अंतिम सलामी दी।

एबीपी को दिए इंटरव्यू में शहीद कर्नल की पत्नि ने कहा कि पति आशुतोष के लिए यूनिफार्म जुनून थी। वो ड्यूटी के प्रति इतने गंभीर थे कि उनको खाने पीने का भी होश नहीं रहता था। शहीद की पत्नि ने बताया कि उनके पति आशुतोष बेटी को यूनिफॉर्म में देखना चाहते थे। अब उनका सपना वो पूरा करेंगी।जी हां उनकी पत्नी पति के सपने को साकार करेंगी और बेटी को सेना में भेजेंगी।

Back to top button