AlmoraBig News

VIDEO : देवभूमि के लाल की अंतिम विदाई, लॉकडाउन के चलते रुके और तिरंगे में लिपटे पहुंचे

अल्मोड़ा के भनोली तहसील के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह गैड़ा का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को बरेली से अपने पैतृत गांव मिरगांव, अल्मोड़ा पहुंचा जहां रामेश्वर श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों की आंखें नम रही।

बता दें कि बीते दिन हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल, मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे जिसमे अल्मोड़ा के लांस नायक दिनेश भी शामिल थे। वहीं आज उनका पार्थिव शरीर बरेली से उनके पैतृक गांव लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना का काफिला और ताबूत को देख गांव वालों ने जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश तेरा नाम रहेगा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जानकारी मिली है कि शहीद दिनेश इसी महीने घर आने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के कारण नही आ पाए और अब वो तिंरगे में लिपटे पहुंचे।

इस मौके पर डीएम नितिन भदौरिया, एसएसपी आरएस मीणा, परिवहन मंत्री यशपाल आर्या, विधायक व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, प्रशांत भैसोड़ा, दीवान सिंह भैसोड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद पिलख्वाल, रमेश बहुगुणा, दिनेश गैड़ा समेत स अवसर पर सैन्य अफसर मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, सेना मेडल, जीओसी, ब्रिगेडियर विजय काला, सेना मेडल, कमांडर 99 माउंटेन ब्रिगेड, ब्रिगेडियर जीएस राठौर, कमांडेंट कुमाऊं रेजीमेंट, कर्नल हर्ष मिश्रा, कमांडिंग आफिसर 13 सिक्ख रेजिमेंट, ले. कर्नल अखिलेश राठौर के अलावा आदि मौजूद रहे।

Back to top button