Big NewsTehri Garhwal

VIDEO : मुंबई में फंसे टिहरी के युवक की पुकार, बोले-प्लीज मेरी मदद करो, दाढ़ी कटाने के भी पैसे नहीं

टिहरी : लॉकडाउन के कारण कई राज्यों के लोग अन्य राज्य में फंसे हैं। जिनके पास न नौकरी है और न खाने पीने को पैसे। ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा दूसरे राज्य में फंसे लोगों को लाने और जिले के अंदर फंसे लोगों को उनके घर भेजने की कवायद शुरु कर दी है।

लेकिन इस बीच सैकड़ों किमी दूर एक उत्तराखंडी फंसा हुआ है जिसने वीडियो जारी कर त्रिवेंद्र सरकार से मदद मांगी है। जी हां टिहरी के कीर्तिनगर के रहने वाले धनीराम पालीवाल ने महाराष्ट्र से सरकार से मदद मांगी है कि वो उसे अपने घर लाने की व्यवस्था कर दें। वीडियो जारी कर युवक ने जानकारी दी कि वो महाराष्ट्र में एक गेस्ट हाउस में फंसा है। युवक रोजगार की तलाश में मुम्बई गया था लेकिन वहां पंहुचते ही लॉक डाउन हो गया। उसे एक होटल में ठहरना पड़ा जहां का प्रतिदिन का किराया 300 है और खाना पीना अलग।

40 दिन एक होटल में प्रतिदिन पैसे देकर रहने के कारण युवक की जेब खाली हो गई है ऐसे में खाने के भी लाले पड़ गए हैं। युवक ने सरकार से औऱ क्षेत्रीय विधायक से मदद की गुहार लगाई है।युवक का कहना कि सरकार और क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी उसकी घर वापसी करें या यहां की सरकार से सम्पर्क कर उन उसके रहने खाने की समुचित व्यवस्था करवाये।

Back to top button