Dehradunhighlight

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष बोले- राशन के लिए पैसे नहीं लेकिन शराब के लिए है

देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शराब की दुकानें खोले जाने का विऱोध किया है। उनका कहना है कि लोगों के पास राशन के पैसे नहीं है लेकिन शराब के लिए पैसे हैं इस पर सरकारको ध्यान देना चाहिए।लोग सरकार से सामाजिक संस्थाओं के साथ पुलिसवालों से राशन की मांग कर रहे हैं लेकिन शराब के लिए लाइन पर लगें हैं।

राजस्व की चिंता जनता की सेहत के बाद होनी चाहिए-अध्यक्ष

इस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है…सरकार को राजस्व से ज्यादा जनता की सेहत का ख्याल रखना होगा…राजस्व की चिंता जनता की सेहत के बाद होनी चाहिए और शराब की दुकानों में जो भीड़ लगी है और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स की मेहनत व्यर्थ जाएगी…और सरकार को अपने इस आदेश पर पुन: विचार करना चाहिए.

Back to top button