Almorahighlight

दो बहनों के इकलौते भाई थे शहीद दिनेश, एक बहन को खो चुके थे, उत्तराखंड लाया जाएगा पार्थिव शरीर

appnu uttarakhand newsअल्मोड़ा : जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया।बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड के दो लाल पिथौरागढ़ के शहीद हुए थे। वहीं दो दिन में उत्तराखंड के तीन बेटों की शहादत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शहीद की शहादत को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

दो बहनों के इकलौत भाई थे शहीद दिनेश, एक बहन को खो चुके थे

जानकारी मिली है कि शहीद दिनेश अल्मोड़ा के भनोली तहसील के अंतर्गत ध्याड़ी क्षेत्र के मेलगांव निवासी थे जिन्होंने छोटी सी उम्र में शहादत पाई। दिनेश सिंह(25) दो बहनों के इकलौते भाई थे और अविवाहित थे। एक बहन की कुछ ही समय पहले मौत हो गई थे। शहीद दिनेश के पिता गोधन सिंह गैड़ा भी सेना में थे। जो की सेवानिवृत्त हो गए हैं।

बेटे की शहादत से पूरे गांव में शोक की लहर है। बहनों का मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।

 

Back to top button