highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : 150 KM दूर ड्राइवर और पंडित संग दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, पिता नहीं हुए शरीख

appnu uttarakhand newsटिहरी : तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 150 किमी. ड्रायवर और पंडित को साथ लेकर दुल्हन को लेने टिहरी जिले के घनसाली पहुचा दूल्हा प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए पाँच लोगों को ही दी  अनुमति थी।

दोनो पक्षों ने लॉकडाउन के बीच ही शादी करने का लिया फैसला 

दरअसल टिहरी जिले के घनसाली के हंसलाल की बेटी वंधना की शादी तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विजय के साथ लगभग एक साल पहले तय हुई थी शादी का समय पास आते ही शादी की सारी तैयारियां की गयी। तभी अचानक कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लागू हो गया। दोनों पक्षों ने पंडित से शादी के लिए दूसरे दिन निकालने की बात की लेकि एक साल बाद तक कोई शुभ दिन नहीं मिलने के बाद दोनो पक्षों ने लॉकडाउन के बीच ही शादी करने का फैसला लिया और प्रशासन से अनुमति ली।

पिता नहीं हुए शरीख

प्रशासन ने शादी में शरीख होने के लिए पाँच लोगों की ही अनुमति दी जिसके बाद तीन लोगों को लेकर 150 किमी0 दूरी तय कर दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी। बता दें कि लाकडाउन के चलते पिता बेटे की शादी में शामिल होने दूल्हे बने बेटे के साथ बहू लेने नहीं गए।

Back to top button