highlightNational

देश से बड़ी खबर : बॉर्डर पर BSF जवानों ने एक दूसरे पर चलाई गोली, दो की मौत

appnu uttarakhand newsदेश से बड़ी खबर है। जी हां खबर है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर के रेणुका बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने एक दूसरे पर ही फायरिंग कर दी। जिसमे दो जवानों की मौत की खबर है।

जी हां राजस्थान के ही एक निजी चैनल फस्ट इंडिया राजस्थान के अनुसार घटना सुबह 8 बजे की है। पाकिस्तान-श्रीगंगानगर सीमा (हिंदूमल कोट थाना क्षेत्र के) रेणुका बॉर्डर पर तैनात दो बीएसएफ जवानों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। जानकारी मिली है कि दोनों जवानों के बीच आपस में विवाद हुआ औऱ एक दूसरे पर गोली चला दी. इस फायरिंग में दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर हिंदूमल कोट थाने की पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे औऱ जांच में जुटे हैं।

जानकारी मिली है कि 125 बटालियन श्रीगंगानगर में आपसी झगड़े में सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह और हेड कांस्टेबल शिवचरण दोनों ने आपस में फायरिंग कर दी। एक जवान बिहार जबकि दूसरा यूपी का रहने वाला है।

Back to top button