highlightPithoragarh

पाक सेना की नापाक हरकत, उरी सेक्टर में बिन वजह की फायरिंग, उत्तराखंड में शोक की लहर

appnu uttarakhand newsजम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक बार फिर से पाक ने नापाक हरकत की। एक  बार फिर से पाकिस्तान सेना ने सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की चपेट में आकर उत्तराखंड के 2 सैनिक शहीद हो गए हैं. दोनों पिथौरागढ़ के रहने वाले है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने बारामूला जिला के उरी सेक्टर में बिना वजह फायरिंग की थी. कोरोना के कहर के बीच इस खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।

पिथौरागढ़ समेत उत्तराखंड मे शोक की लहर

भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन पाक फायरिंग में चार सैनिक घायल हो गए थे. इन्हें तुरंत ही पास के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, हालांकि शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान दो सैनिकों ने दम तोड़ दिया. दोनों ही सैनिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इस खबर से घर में कोहराम मच गया है। बता दें कि शहीदों में एक हवलदार गोकर्ण सिंह हैं जबकि दूसरे नायक शंकर एस पी. एक जवान गंगोलीहाट का तबकि दूसरा मुनस्यारी का निवासी है। पूरे क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई है।

दोपहर पाकिस्तान ने की फायरिंग

अस्पताल में जिन दो सैनिकों का इलाज चल रहा है उनके नाम हैं हवलदार नारायण सिंह और नायक प्रदीप भट्ट जो की उत्तराखंड के ही हैं. सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 3.30 बजे नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना कारण फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान तीन सैनिक जख्मी हो गए. जानकारी मिली है कि इससे पहले फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गए थे.  पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में चरुंडा, बटग्रान, हथलंगा, मोथल, सहूरा, सिलिकोट, बालाकोट, नाम्बला और गरकोट जैसे गांव चपेट में आए.

Back to top button