Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सीधे ड्यूटी ज्वॉइन नहीं कर पाएंगे सेना के जवान, इसकी है तैयारी

appnu uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना के कहर के चलते देश भर को लॉकडाउन किया गया है।वहीं अचानक लॉकडाउन के फैसले के कारण कई राज्यों के लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं जिनको घर वापस लाने की कवायद जारी है। वहीं कई ऐसे सेना के जवान और अन्य जवान हैं जो की लॉकडाउन के कारण घर में ही रह गए हैं ऐसे में सेना ने बड़ा फैसला लिया है।

जी हां सेना के जवानों के लिए सेना ने रिकॉल लेटर जारी करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन आपको बता दें कि कोई भी सेना का जवान सीधे ड्यूटी ज्वॉइन नहीं कर पाएगा बल्कि पहले उनको क्वारन्टीन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। जी हां सेना ने देहरादून में महेंद्रा ग्राउंड व सहस्रधारा में क्वारंटीन सेंटर बनाए हैं। वहीं प्रदेश के अन्य जगहों पर भी सेंटर बनाए गए हैं।

सेना के जवानों को पहले क्वारंटीन किया जएगा और समय पूरा होने के बाद जवानों की मेडिकल जांच होगी। क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद उन्हें विशेष वाहनों से अपनी यूनिट तक पहुंचाया जाएगा। आपको ये भी बता दें कि लॉकडाउन से पहले अवकाश पर गए सेना के जवानों की छुट्टी बढ़ा दी गई थी और अगले आदेश तक घर में ही रहने को कहा गया था लेकिन समय अधिक होने के कारण अब सेना ने सभी सैनिकों को रिकॉल लेटर भेजना शुरु कर दिया है।

Back to top button