highlightPauri Garhwal

पौड़ी ब्रेकिंग : खंड विकास अधिकारी की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया

appnu uttarakhand newsपौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले में बीरोंखाल में तैनात खंड विकास अधिकारी की अचानक तबीयत खराब हो गई। हालत को बिगड़ता देख प्रशासन ने उन्हें एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया।

जिलाधिकारी धीरज ने की व्यवस्था

जानकारी मिली है कि बीरोंखाल मे खंड विकास अधिकारी आशाराम पंत पिछले कई सालों से रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। फिर भी वे पूरे विकासखंड का कार्यभार संभाले हुए थे। कोरोना काल में भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली, लेकिन बुधवार देर शाम को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिस कारण वो चल भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी पौड़ी को दी। उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिलाधिकारी धीरज ने सरकार के हेलीकाप्टर से उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल पंहुचाया। वहीं स्थानीय निवासियों व सरकारी कर्मियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।

Back to top button