highlight

ऋषि कपूर के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- टैलेंट के पावरहाउस थे ऋषि जी

appnuttarakhand newsइरफान खान के बाद अगले ही दिन ऋषि कपूर का निधन हो गया है। इससे फिल्मी जगत समेत रातनीति और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे वो  हंसते हुए इस बीमारी से लड़ रहे थे। बीती रात खबर आई थी कि सांस लेने में परेशानी के कारण उनको एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।

पीएम मोदी ने कहा- मैं हमेशा उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा

इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि बहुआयामी, प्रिय और जीवंत…ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वह टैलेंट के पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा, खासकर हमेशा सोशल मीडिया पर। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में उत्साही थे। उनके निधन से दुख हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के मेरी प्रति संवेदना। ओम शांति।

इरफान खान के निधन पर भी किया था ट्वीट

वहीं बता दें कि बीते दिन इरफान खान का निधन हुआ था जिस पर भी पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

Back to top button