Dehradunhighlight

एक सप्ताह पहले मछली पकड़ने गया था युवक, इस हाल में मिला

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश: करीब एक सप्ताह पहले घर से दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला युवक वापस नहीं लौटा। तब से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने अब उसका शव बरामद किया है।

पुलिस को युवक का शव एक सप्ताह बाद मिला है। बताया जा रहा है कि मौत डूबने से हुई है। जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल से 22 अप्रैल को 20 साल का अरुण पुत्र गामा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

परिजनों की मानें तो युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में मछली पकड़ने की बात कहकर गया था। लेकिन, वह वापस नहीं आया। दोस्तों से बात करने पर मालूम हुआ कि वह गंगा में डूब गया है। उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। काफी खोजने के बाद अब युवक का शव मिला है।

Back to top button