Big NewsDehradun

लाॅकडाउन में अच्छी खबर, बगैर प्रमोशन रिटायर नहीं होंगे कर्मचारी, आदेश जारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक और कार्मिकों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से रुकी प्रमोशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। शिक्षा महानिदेशक ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में संबंधित अधिकारियों को कार्मिकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर प्रमोशन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।

प्रमोशन में आरक्षण को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा था। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कर आदेश दिया था कि प्रमोशन केवल योग्यता के आधार पर ही दिया जाना चाहिए। इसके बाद उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने के लिए जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने लंबा आंदोलन किया, जिसके बाद सरकार ने राज्य में प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कर दिया था।

आदेश जारी होने के बाद सभी विभागों में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। शिक्षा विभाग में भी लंबे समय से प्रमोशन रुके हुए थे। इसके चलते कई कर्मचारी और अधिकारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो गए थे। कई अन्य कर्मचारी भी रिटायरमेंट की कगार पर हैं। इसको देखते हुए प्रमोश प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

Back to top button