Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड : 3 महीने की बच्ची से छिन गई मां, 1 साल पहले हुई थी शादी, पिता ने मांगा इंसाफ

Breaking uttarakhand news

टीहरी : टिहरी से बीते दिन एक दिल दहला देने वाली और दिल सहमा देने वाला मामला सामने आय़ा। दिल दहल गया दुल्हन के जोड़े में सजी उस बेटी की मृत फोटो देखकर और दिल सहम गया उसकी 3 महीने की मासूम बेटी को देखकर जिसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है।

टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला गांव का मामला

जी हां टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। राजस्व पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी है। बेटी की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Breaking uttarakhand newsमृतका की है 3 महीने की बेटी 

जानकारी मिली है कि मृतका की 3 माह की एक बेटी है। पिपोला गांव निवासी जीत सिंह की पत्नी वंदना देवी (22) का शव बीती 9 बजे घर के अंदर पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी पर लटका मिला। 20 अप्रैल रात्रि करीब 8.30 बजे कृपाल सिंह के द्वारा वंदना के पिता को फोन पर उनकी बेटी की मृत्यु की खबर दी गई, स्तब्ध पिता कुछ भी समझ नहीं सके,परिजनों की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक भूपेंद्र असवाल मौके पर पहुंचे। रात 10.30 बजे लगभग गहड़ गांव से मृतका का पिता लक्ष्मीनाथ  भी पिपोला गांव पहुंचे। तब तक शव को रस्सी से नीचे उतारकर बेड पर रखा हुआ था। पंचनामा भरकर राजस्व पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेज दिया है। सिर पर चोट के निशान थे।

मृतका का पति शिक्षक, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मृतका के पिता लक्ष्मीनाथ की ओर से बालगंगा तहसील में दी गई तहरीर में  बताया कि वंदना की शादी जनवरी 2019 में हुई थी। उसकी तीन माह की एक बेटी है। मृतका का पति कला विषय में शिक्षक है और घर के पास ही स्कूल में कार्यरत है। उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। तहरीर में कहा गया है कि उसका पति, सास और ससुर अक्सर उसे परेशान करते थे। कई बार उसके साथ मारपीट करते थे। छह माह पूर्व भी उसके साथ  मारपीट हुई थी जिसके बाद वंदना मायके आ गई थी। फिर उसका पति आया और माफी मांगकर अपने गांव ले गया।बालगंगा के तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिला की मौत की जांच की जा रही है। मायके पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

टि

Back to top button