highlightPithoragarh

पिथौरागढ़ के युवक की पेंटिंग हो रही वायरल, PM मोदी हाथ में रॉकेट लॉन्चर लिए

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : भारत से कोरोना भगाने के लिए जहां देश भर में कोरोना फाइटर्स मैदान में डटे हुए है। वही एक 18 वर्षीय आर्ट के छात्र ने कोरोना को भगाने के लिये एक कार्टून बनाया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस कार्टून में दर्शाया गया है कि चट्टान की तरह भारत माता के चित्र के बीच योद्धा की तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिसाइल नुमा यंत्र लेकर कोरोना से मोर्चा लेने कोरोना को चुनौती दे रहे है। कार्टून में कोरोना से देश को बचाने के लिए ‘भारतमाता’ ने मस्तक पर ‘मास्क’ पहना हुआ है। साथ ही ‘हनुमान जी’ और ‘शिव जी’ के चित्र के साथ भारत माता अपनी चारों भुजाओ में तलवार, गदा, धनुष और एक हाथ में त्रिशूल लेकर कोरोना से मुकाबला करती दिखाई गई है। कोरोना डर के मारे आंसू बहा रहा है। साथ ही कार्टून में ‘गो कोरोना गो’ का स्लोगन भी लिखा गया है। इससे ही चित्रकार की भावना प्रदर्शित हो रही है कि भारत से जल्दी कोरोना का खात्मा करना है।

बता दें कि जिसने यह कार्टून बनाया है उसकी उम्र महज़ 18 साल है। देश के सभी नागरिक कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी से भारत को मुक्त करने की प्रार्थनाये कर रहे है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के छोटे से कस्बे बेरीनाग के रहने वाले डम्बर सिंह कार्की के पुत्र चंदू कार्की ने इस कार्टून को बनाया है। चंदू कार्की साधारण परिवार से है,और वो अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना कैम्पस से बीए ड्राईंग के प्रथम वर्ष के छात्र है। यह पहला मौका नहीं है कि चंदू कार्की ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है,इससे पहले भी वो तमाम चित्र बना चुके है। लेकिन इन दिनों उनका बनाया गया कोरोना का कार्टून सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनके प्रशंसक उनकी जम कर तारीफ कर रहे है।

चंदू कार्की का कहना है कि बिना कुछ बोले और लिखे चित्रकारी के माध्यम से लोगों के बीच अपना सन्देश पहुंचाया जा सकता है. यह सबसे सशक्त माध्यम है। इससे वो अपनी बात अच्छे ढंग से समाज के बीच पहुंचा सकते हैं।

चित्रकारी का शौक उन्हें अपने मामा को चित्र बनाते देख कर आया और उन्होंने इसे अपने जीवन का माध्यम बनाना चाहते हैं। अब वो अपनी टीचर से इसकी बारीकिया सीख रहे हैं। भविष्य में वो देश के नामी चित्रकारों, कार्टूनिस्टों में शुमार होना चाहते हैं। उन्होंने अपनी राह चित्रकारी में चुन ली है। उत्तराखंड का यह होनहार छात्र ज़रूर देश,राज्य और परिवार का नाम रोशन करेगा।

Back to top button