
बड़ी खबर यूपी से ही। यूपी में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। यूपी में एक महिला और युवक की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के कानपुर में कोरोना से पहली मौत हुई है। युवक का इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक जमातियों के सम्पर्क में आय़ा था।
जानकारी मिली है कि बीते दिन युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। युवक को निजी अस्पताल से हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक कर्नलगंज का रहने वाला था। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि यूपी में कोरोना से अब तक 6 मौतें हो चुकी है। वहीं आगरा में दो महिलाओं की मौत हुई है जिसमे से एक को किडनी की प्रोब्लम थी।