
देश भर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। जी हां पीएम मोदी ने जनता को संबोधति करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया साथ ही खास अपील जनता से की। वहीं इसके बाद तुरंत पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है। जी हां पीएम ने ट्विटर पर गमछे को मास्क की तरह लपेटा है। जिससे जनता को ये संदेश पीएम ने दिया है कि मास्क का प्रयोग जरुर करें चाहे गमछे को ही मास्क बनाएं।
आपको बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की थी। कोरोना संकट के बीच शनिवार को जब पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले तो इस दौरान एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। दरअसल, इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चेहरे पर मास्क दिखे। पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि उनके अलावा, जितने भी राज्यों के मुख्यमंत्री थे, सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया था।