Big NewsNational

19 दिन लॉकडाउन बढ़ा, पीएम मोदी के संबोधन की 7 बड़ी बातें

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : आज मंगलवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर से देश की जनता को संबोधित किया और पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकाडाउन करने का ऐलान किया।साथ ही पीएम ने देश की जनता का आभार जताया और आगे भी साथ देने को कहा ताकि कोरोना को रोका जा सके और देश की जनता स्वास्थ्य रहे। पीएम मोदी ने खास तौर बुजुर्गों का ख्याल रखने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि अगले एक हफ्ते यानी की 20 अप्रैल तक देश के हर राज्य, हर जिले, हर थाने में सख्ताई बढ़ाई जाएगी।

पीएम मोदी के संबोधन की 7 खास बातें

हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। इसी विश्वास के साथ अंत में, मैं आज सात बातों में आपका साथ मांग रहा हूं।

पहली बात- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें अधिक देखभाल करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।

दूसरी बात- लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

तीसरी बात- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी और काढ़ा का निरंतर सेवन करें।

चौथी बात- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पांचवी बात- जितना हो सके गरीब परिवारों की देखरेख करें उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

छठी बात- आप अपने व्यवसाय अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें और किसी को नौकरी से न निकालें।

सातवीं बात- देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर, नर्सों, सफाई कर्मियों और पुलिसकर्मियों का पूरा सम्मान करें।

पूरी निष्ठा के साथ तीन मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं वहां रहें, सुरक्षित रहें।

Back to top button