
कोरोनावायरस ने भारत में भी पैर पसार लिए हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 10 हजार के पार हो गए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1211 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही कोरोना वायरस से अब तक भारत में 339 मौतें हो चुकी है. संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है।
इसी के मद्देनजर सभी भारतीय घरेलू फ्लाइट व अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट 3 मई तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी अब डीजीसीए यानी कि Directorate General of Civil Aviation ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए दिया गया.