Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर : देश और प्रदेश में फैल रहे कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं के स्वागत व सम्मान का क्रम प्रदेश भर में लगातार जारी है। कहीं स्वास्थ्य कमियों तो कहीं पुलिसकर्मियों स्वच्छता कर्मियों वह मीडिया कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया जा रहा है।

इसी के तहत आज शाम काशीपुर में मोहल्ला कटोराताल में स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर निकले पुलिस कर्मियों का फूलों की वर्षा कर सम्मान किया। कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में आज काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र में नागनाथ मंदिर के निकट रहने वाले सैकड़ों लोगों ने कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सैल्यूट कर उनका अभिवादन किया और उनका हौसला बढ़ाया।

क्षेत्र के लोगों का कहना था कि अपने परिवारों की परवाह किए बिना कोरोना वायरस बीमारी के बीच  पुलिस अधिकरी और कर्मचारी देश की सेवा के लिए जुटे हुए है। क्षेत्रवासियों ने फ्लैगमार्च कर रही पुलिस की टुकड़ियों पर अपने-अपने घरोंं की छतों से फूल बरसाए। इस दौरान मोहल्ले वासियों ने नंन्हे बालक ध्रुव को पुलिस मेन की ड्रेस पहनाकर उसके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया।

Back to top button