Dehradunhighlight

उत्तराखंड : आस-पास कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो अलर्ट करेगा ये ऐप, डाउनलोड करने की अपील

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना से लड़ने के लिए नई-नई रणनीतियां बनाने के अलावा तमाम तरह के अन्य प्रयास भी कर रहे हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल से आरोग्य सेतु से जुड़े कई सारे ट्वीट किए. पीएम मोदी चहाते हैं कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करें ताकि कोरोना से लड़ने में मदद हो और उसके प्रसार को रोका जा सके.

वहीं इसी को देखते उत्तराखंड भाजपा ने कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में केंद्र सरकार द्वारा तैयार ‘आरोग्य सेतु एप’को डाउनलोड करने की अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री ने भी यह एप उपयोग में लाने की अपील की है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई की जिस रणनीति पर कार्य हो रहा है उसमें आरोग्यसेतु एप की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

आस पास का व्यक्ति यदि कोरोना से संक्रमित हुआ तो मिलेगा अलर्ट-देवेंद्र भसीन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन सामान्य से अपील की है कि वे इस एप को डाउनलोड कर इसका उपयोग करें। पार्टी स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों से इस एप को प्रयोग में लाने का अनुरोध किया है।उन्होंने कहा कि इस एप के प्रयोग से जहाँ हम अपने बारे में यह पता कर पाएँगे कि कोरोना को लेकर हम कितने सुरक्षित हैं। वही हमें आस पास के व्यक्ति यदि वह संक्रमित हुआ को लेकर एलर्ट मिल सकेगा। साथ ही यह एप कोरोना से बचाव के लिए भी जानकारी देता है।

एप भारत की विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है-देवेंद्र भसीन

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे स्वयं इस एप को डाउनलोड करें, अपने परिवार के सभी सदस्यों से डाउन लोड कराएँ तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें व डाउन लोड करने में मदद करें । साथ ही सोशल मीडिया के अपने से जुड़े ग्रुपों में भी इसके प्रति जागरूकता पैदा करें जिससे लोग इसका उपयोग करें। डॉ भसीन ने कहा कि यह एप भारत की विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है और आईओएस व एनरॉयड दोनो रूप में हैं।

Back to top button