Big NewsDehradun

मसूरी ब्रेकिंग : बिन नंबर की स्कूटी और यूटिलिटी की भिड़ंत, 1 की मौत, 2 घायल

Breaking uttarakhand newsमसूरी : मसूरी के कैम्पटी फॉल में एक स्कूटी और यूटिलिटी की भिड़ंत हो गई जिसमे एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए जिनको हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है।

धनोल्टी के केम्पटी पेट्रोल पंप के पास की घटना

मिलीजानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे के करीब तहसील धनोल्टी के केम्पटी पेट्रोल पंप के पास यूटिलिटी (स0 UK07 CA 3120) औऱ बिन नंबर के स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे स्कूटी सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया औऱ 2 महिला घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस औऱ स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को सिविल अस्पताल मसूरी ले जाया गया। जहां घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो घालयों को हायल सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतक

जबरू पुत्र जीता, उम्र 45 वर्ष, निवासी- ग्राम घटटू धार, तहसील धनोल्टी।

घायल

परु देवी पत्नी जबरू, उम्र 40 वर्ष, निवासी-

कु0 काजल पुत्री जबरू, उम्र 17 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।

Back to top button