Big NewsChampawat

उत्तराखंड के स्कूल और कॉलेजों को बनाया जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर, आदेश जारी

चंपावत : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब त्रिवेंद्र सरकार भी तेजी से काम कर रही है. इस घातक वायरस की रोकथाम के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जी हां उत्तराखंड के स्कूल और कॉलेजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।

दरअसल सभी जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्त करने के बाद प्रभारी मंत्रियों ने बीते दिन जिलों का जायजा लिया और जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। इसके तहत चंपावत जिले के कई स्कूलों, इंटर कॉलेजों और नवोदय विद्यालयों को क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के साथ ही सभी विद्यालयों को एक गाइडलाइन भी जारी की गई है,जिसके अनुसार इन सभी विद्यालयों में जरूरी सुविधाएं जुटाने को कहा गया है।

Back to top button