Big NewsPithoragarh

पिथौरागढ़ में हजारों की संख्या में नेपाली, नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : लॉकडाउन से मजदूरों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मजदूरों के पास न ही काम बचा है और न ही खाने के लिए औऱ किराया  भरने के लिए पैसे जिसके बाद अब मजदूर पैदल ही घर को चल दिए हैं।
जी हां पिथौरागढ़ जिले के धारचूला यानी की भारत नेपाल सीमा पर हज़ारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर का कहना है कि वह 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं। इस दौरान मजदूरों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Back to top button