
पिथौरागढ़: बीते दिनों उत्तराखंड में जम कर बारिश और बर्फबारी हुई जिस का खासा असर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिला। रविवार को पिथौरागढ़ में आल्टो कार में पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी मिली है कि इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आल्टो कार (UK-05/C- 7084) अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जा रही थी। हादसा घाट चैकिंग पोस्ट के समीप हुआ है। स्थानीय लोगों ने बामुश्किल चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए पिथौरागढ जिला अस्पताल भेजा।