Chamoli

गैरसैंण : बजट सत्र की कार्यवाही 4 मार्च को 11 बजे तक के लिए स्थगित

Breaking uttarakhand newsगैरसैंण : गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत हुई। इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 45 मिनट का भाषण दिया। जिसमें सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का पर फोकस है। अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। राज्यपाल का भाषण हंगामे के बीच पूरा हुआ।

यूकेडी ने एक ओऱ जहां सरकार को गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर घेरा तो वहीं प्रमोशन पर आरक्षण को लेकर जनरल और ओबीसी ने गैरसैंण में धावा बोला। दीपक जोशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के सामने भी हंगामा किया। जिसके बाद यहां जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार के झूठ का पुलिंदा बताया। साफ तौर पर देखा जाए तो गैरसैंण में बजट सत्र का पहला दिन हंगामे दार रहा। वहीं  विधानसभा का सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Back to top button