
देहरादून : 3 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में होने जा रहा है, जो काफी हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है साथ ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा धांधली को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई ने सराकर को घेरने के लिए खाका तैयार कर लिया है। वहीं बजट सत्र पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से गैरसैंण में बजट सत्र होने जा रहा है, सत्र की अवधि बहुत ही कम है क्योंकि उसमें राज्यपाल का अभिभाषण होना है और उसके बाद उस पर चर्चा होनी है।
प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चर्चा के बाद बजट आएगा, उस पर चर्चा होगी जिसको देखते हुए सत्र की अवधि बहुत कम है। कहा कि कांग्रेस कार्य मंत्रा में भी बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करेंगी और सदन के अंदर भी हम अवधि बढ़ाने की मांग करेंगे, लेकिन जितना भी सत्र होगा हर विषय को हम सत्र में उठाने की मांग करेंगे।