
काशीपुर एसआईटी प्रभारी बीबी आर्य ने कोतवाली में करीब 18 मुकदमे दर्ज कराये हैं। इन मुकदमों में दूसरे राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत रहकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के मामले में छात्र-छात्रओं से पूछताछ के बाद दिग्विजय सिंह पुत्र कौशल सिंह निवासी मंडुआखेडा हाल निवासी पंजाबी कॉलोनी जसपुर, सत्येन्द्र कुमार पुत्र उमादत्त निवासी मोहल्ला नत्था सिंह, कमलजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम भगवंतपुर, धीरेंद्र कुमार पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम धीमरखेड़ा काशीपुर, महीलाल निवासी महुवाडाबरा एवं महिपाल पर छात्रों के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के बाद प्रवेश के जरिये छात्रवृत्ति आवंटित कराकर सरकार के लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगे हैं। मामले में विवेचना एसएसआई ललित जोशी कर रहे हैं।
विवचेक ने बताया कि मामले में कमलजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भगवंतपुर को छोड़ सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। बताया कि कमलजीत सिंह के खिलाफ जसपुर में छह, काशीपुर और बाजपुर में एक-एक मुकदमा है। शुक्रवार को विवेचक ने उसके गांव जाकर ढोल नगाड़ों के बीच कुर्की नोटिस उसके घर के बाहर चस्पा कर दिया। विवेचक ने बताया आरोपी कमलजीत सिंह पांच माह से फरार है। उस पर जसपुर में छह मुकदमे हैं। उसे कई बार पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।