highlightPauri Garhwal

वन मंत्री हरक सिंह के डांस का वीडियो फिर वायरल, ‘फ्वां बागा रे’ में लगाए ठुमके

श्रीनगर : मंत्री हरक सिंह रावत अपने गढ़वाली गाने में डांस को लेकर अकसर चर्चाओं में रहते हैं। जिस पर हरक सिंह रावत ने बयान भी दिया कि अगर मैं मंत्री बन गया तो क्या में डांस नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हम पहाड़ी हैं और अपने पहाड़ के गानों पर डांस करना कौन सा बुरा काम है।

वहीं एक बार फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने डांस को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां इस बार हरक सिंह रावत श्रीनगर में सरस मेले में पहुंचे और लोक गायिका स्वर्गीय पप्पू कार्की के गाने ‘फ्वां बागा रे’ पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान स्टेज पर कल्पना चौहान भी मौजूद रहीं जिन्होंने फ्वा बागा रे गाना गाया। वन मंत्री को डांस करता देख वहां मौजूद लोगों ने उनके डांस का लुत्फ उठाया।

इस मौके पर हरक सिंह रावत ने कहा कि ऐसे मेले उतराखंड की संस्कृति को नई पहचान देते हैं. पहले सरस मेला देहरादून तक ही सिमटा हुआ था, लेकिन पहली बार सरस मेले का आयोजन श्रीनगर में किया जा रहा है, जो सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।

Back to top button