Dehradun

देहरादून : फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, SSP के पास पहुंची युवती

Breaking uttarakhand newsदेहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने एसएसपी से इसकी शिकायत की और शिकायत पर जांच में आऱोप सही पाए गए। पुलिस आऱोपी की तलाश में जुटी है।

दरअसल सहसपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने पहले एसएसपी कार्यालय देहरादून में शिकायती पत्र सौंपा था औऱ जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ जिसके बाद सहसपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

फेसबुक से हुई दोस्ती

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में एक कंपनी में काम करने आयी महिला की मुलाकात आशुतोष कुमार कटारिया निवासी ग्राम लकसंधा थाना कोतवाली नगर, जिला मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश से हुई। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। दोनों की मुलाकात फेसबुक से हई। युवक ने उसे मेरठ बुलाकर दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया कि आशुतोष ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। करीब एक साल तक आरोपित उससे दुष्कर्म करता रहा औऱ जब महिला ने शादी के लिए कहा तो युवक ने इंकार कर दिया।

वहीं इसके बाद महिला एसएसपी के पास पहुंची और शिकायत की। मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने पर थाना सहसपुर में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश हुए। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया औऱ आरोपित की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Back to top button