Haridwarhighlight

हरिद्वार में कोरोना का खौफ…, अलग-अलग देशों से आए 20 लोग!

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार में कोरोना वायरस को लेकर लोग डरे हुए हैं। आम लोगों से कहीं अधिक स्वास्थ्य महकमा डरा हुआ है। हाल ही में हरिद्वार में विदेशों से 20 लोग आए हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग ने पहचान की और उनके घर जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की। अगले 28 दिनों तक इन लोगों से मोबाइल से संपर्क बनाएंगे और अपडेट लेते रहेंगे।

चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने नौ देशों से यात्रा कर लौट रहे यात्रियों की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि चीन, जापान, सिंगापुर, हांगकांग, थाइलैंड, मलेशिया, कोरिया, वियतनाम, इंडोनेशिया से हरिद्वार लौटे 20 लोग चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन यात्रियों की स्क्रीनिंग, काउंसिलिंग कर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।

Back to top button