Big NewsDehradun

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, रोडवेज में मुफ्त सफर

breaking uttrakhand newsदेहरादून: खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने एलान किया है कि अब जूनियर लेवल पर नेशनल मेडल जीतने पर प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इतना ही नहीं मेडल जीतने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर भी कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सवाल ये है कि सरकार नौकरी में खेल कोटे को हाईकोर्ट पहले ही असवैंधानिक करार दे चुका है।

खेल मंत्री अरविंद पांडे ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स में जूनियर और सब जूनियर में मेडल जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी विभाग में समूह ग के पद पर नौकरी दी जाएगी। प्रदेश में पहले से ही सरकार नौकरी में खेल कोटा है, लेकिन हाईकोर्ट ने खेल कोटे से नौकरी के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोटे को असंवैधानिक करार दिया था।

Back to top button