Big NewsNational

आप नेता की बेहुदा पोस्ट, लिखा- अंकित शर्मा नाम का एक ठुल्ला गटर में पड़ा मिला, मैं ठुल्ले के लिए संवेदना नहीं जता सकता

Breaking uttarakhand newsदिल्ली में दंगाइयों ने चाँदबाग़ इलाके में IB अधिकारी 26 वर्षीय अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी. अंकित शर्मा का शव गंदे नाले में पड़ा मिला और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उनके शरीर पर चाकू के अगिनत बार वार किया गया था. रिपोर्ट से साफ है कि किसी ने अंकित पर जबरदस्त खुन्नस निकाली है।

नेता की शर्मनाक सोच आई सामने

लेकिन वहीं इस बीच जनता के सेवक कहलाए जाने वाले नेता की शर्मनाक सोच सामने आई है। जी हां आम आदमी पार्टी के नेता ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की और अंकित शर्मा के लिए ठुल्ला जैसे शब्द का इस्तेमाल किया.

Breaking uttarakhand newsमीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवी मुंबई के आम आदमी पार्टी के नेता मयूर पंघाल ने अंकित शर्मा के लिए फेसबुक पर जिस बेहूदा पोस्ट लिखी जो की ऐसे नेताओं की सोच को दर्शाता है. मयूर ने फेसबुक पर एक नहीं कई पोस्ट लिखे और अंकित शर्मा के लिए अपशब्दों और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.अपने एक पोस्ट में AAP नेता मयूर पंघाल ने लिखा कि आज अंकित शर्मा नाम का एक ठुल्ला गटर में पड़ा मिला. लेकिन किसी मरे हुए ठुल्ले के लिए मुझे कोई अफ़सोस नहीं है.

Breaking uttarakhand news अकाउंट किया डिलीट

वहीं आप नेता ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि क्या अंकित शर्मा भी अपने साथियों की तरह दंगाइयों की मदद कर रहा था? वर्दी वाले क्रिमिनल की मौत का कोई अफ़सोस नहीं है.मनोज पंघाल नवी मुंबई में आम आदमी पार्टी का संयोजक है. अंकित शर्मा के खिलाफ अपने विवादित पोस्ट करने के कारण लोगों के निशाने पर आने के बाद उसने पोस्ट डिलीट कर दिया है और साथ ही अपना अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया है. लेकिन लोगों ने स्क्रीनशॉट ले लिए थे.

Back to top button