highlightNational

अब तक 18 की मौत, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, NSA डोभाल के हाथ कमान

breaking uttrakhand newsनई दिल्लीः दिल्ली में सीएए के विरोध के दौरान हुई हिंसा के बाद आज हालात सामान्य हैं। दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं। हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। जिनमें से कुछ की मौत हो गई है। ऐसे में मृतकों की अब संख्या बढ़कर 18 हो गई है। सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच रविवार को हिंसा भड़क गई थी। सबसे ज्यादा हिंसा मौजपुर और कर्दमपुरी में हुई। यहां सीएए के विरोधी और समर्थक खुलेआम फायरिंग करते रहे। पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।

गृह मंत्रालय हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है। मंत्रालय ने हिंसा फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेष जारी कर दिये हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी किया गया है। पूरे मिशन की कमान एनएसए अजीत डोभाल को सौंपी गई है। डोभाल ने कमान संभालते ही सुरक्षाबलों की अतिरिक्त फोर्स तैनात कर प्रभावित इलाकों में एक्शन की तैयारी भी शुरू कर दी हैं

Back to top button