Big NewsDehradun

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर की मसूरी में मौत!

breaking uttrakhand newsमसूरी: मसूरी में परिवार के साथ घूमने आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कपिल देव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर थे। वो अपने परिवार और अन्य स्टाफ के कर्मचारियों के साथ दिल्ली से 20 फरवरी को मसूरी घूमने आए थे। मसूरी और धनोल्टी घूमने के बाद संडे को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

इस बीच मृतक को सफर के दौरान उल्टियां हुई। मसूरी से कुछ आगे देहरादून की तरफ मरने से पहले उन्होंने साथियों को बताया कि उनको घबराहट हो रही है। जिस पर उनके साथ चल रहे परिजन और उनकी पत्नी ने उनको ब्रीथ पंपिंग भी दी गई। उनको मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

Back to top button