Big NewsNational

कुछ देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, जानें…35 घंटे का 3 राज्यों का पूरा कार्यक्रम

ahmadabadअहमदाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शीर्ष भारतीय नेतृत्व से बातचीत करने के लिए रविवार 23 फरवरी को भारत की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। आज ट्रंप अहमदाबाद में कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर रक्षा और रणनीतिक सहयोग में और मजबूती आने की उम्मीद है। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। अमेरिका से रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ”मित्र” हैं और वह भारत की यात्रा के लिए उत्सुक है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आ रहे हैं।

करीब 11.40 बजे राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ होंगी। डोनाल्ड ट्रंप का भारत में लगभग 36 घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान वे अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली का भ्रमण करेंगे। ट्रंप की सुरक्षा के लिए 30 खुफिया अधिकारी दिल्ली पहुंचे हैं। अधिकारी इस बात की जायजा लेंगे कि उनके दिल्ली दौरे के दौरान सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने होटल मौर्या में हाई डेफिनेशन और नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरों को लगाया है. जहां ट्रंप ठहरने वाले हैं।

24 फरवरी आज 

सुबह 11:40 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे।

दोपहर, 12:15 बजे- डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे।

01:05 बजे- मोटेरा में अमेरिकी राष्ट्रपति का ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम

03:30 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होगा

शाम, 04:45 बजे- डोनाल्ड ट्रंप आगरा पहुंचेंगे

5:15 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताज महल का दीदार करेंगे

06:45 बजे- डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना होंगे

07:30 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दिल्ली पहुंचेंगे

25 फरवरी

सुबह 10:00 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा

10:30 बजे- डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे

11:00 बजे- हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी

12:40 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस में समझौतों का आदान-प्रदान और प्रेस वक्तव्य करेंगे

8 :30 बजे- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी

10:00 बजे- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना होंगे

Back to top button