Dehradunhighlight

मनपसंद कार्टून नहीं देखने दिया तो बच्ची ने लगा ली फांसी, भाई से थी नाराज

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून की जीएमएस के एक मोहल्ले में आठ साल की बच्ची ने फांसी लगा ली थी। पहले पुलिस ये नहीं मान रही थी कि बच्ची फांसी लगा सकती है, लेकिन जांच के बाद साफ हो गया है कि उसने फांसी ही लगाई थी। जांच में ये बात सामने आई है कि मनपसंद कार्टून न लगाने पर 10 साल के भाई से नाराज हो गई थी, जिससे उसने ये कदम उठा लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की बात पुष्ट हो गई। गमगीन माहौल में शनिवार को बच्ची को अंतिम विदाई दी गई। यह घटना शुक्रवार शाम वसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड पर हुई थी। बालिका ने खुद को कमरे में बंद करने के बाद बेड पर स्टूल लगाकर पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। इस घटना से और लोगों को भी सबक लेना चाहिए। बच्चों के बीच कार्टून को लेकर होने वाले झगड़ों को हल्के में ना लें। इसको लेेकर गंभीरता बरतने की जरूरत है।

Back to top button