highlightNainital

कचरा खाने को मजबूर काॅबेट पार्क के वन्यजीव, बड़ा खतरा है शहर की और आते जंगली जानवर

breaking uttrakhand newsरामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के जीव भूख के कारण किया दिन दहाड़े शहर की ओर पहुंच रहे हैं। डिग्री कॉलेज के आस-पास की सरकारी कॉलोनी का कचरा और कॉलेज गेट के बाहर चाट के ठेले का कचरा पड़ा रहता है, जिसको खाने के लिए शहर की वन्य जीव शहर की तरफ रुख कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ है, जिसमें सांभर शहर के पास नाले में नजर आ रहा है।

इतना ही नहीं इस तस्वीर मे सांभर प्रजाति का जीव प्लास्टिक कचरे को खाता नजर आ रहा है। इससे पहले भी वन्यजीवों की ऐसी ही तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें वन्य जीव प्लाटिक की पन्नियों में खाना खोजते नजर आए थे। इससे एक बात तो साफ हो गई कि जंगल में जंगली जानवरों को पर्याप्त खाना नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते वो शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।

Back to top button